Full information of SAR || By Deepak      yaduvanshi





Ø  Full form of SAR :- SAR की फुल फॉर्म Specific Absorption Rate (विशिष्ट अवशोषण दर) होता है |

Ø  क्या है SAR? :- SAR एक ऐसा मापदंड है जिसकी सहायता से हम ये माप सकते है की हमलोगों का शरीर कितनी मात्रा में विधुत चुम्बकीय तरंग (Electro magnetic waves) को अवशोषित कर रही है | जब हम किसी भी Electronic device जैसे - मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर, प्रिंटर इत्यादि का उपयोग करते हैं तो उस समय इनसे निकलने वाली तरंगो को हमारा का शरीर अवशोषित करता है |


Ø Mobile phone की SAR Value :- हमलोग ज्यादातर मोबाइल फ़ोन को अपने साथ ही रखते हैं इसलिए सरकार एवं मोबाइल बनाने वाली कंपनियों द्वारा एक निश्चित मात्रा में SAR vallue को तय किया गया है | जो की 160W/kg है| अगर आपका मोबाइल फ़ोन का SAR value इससे अधिक है उस मोबाइल का उपयोग न करे या हो सके तो बहुत कम उपयोग करे|


Ø  इसे ऐसे Check करे :- किसी मोबाइल SAR value को चेक करने करने के लिए मोबाइल में *#07# Dial करे |


Ø SAR की दुष्प्रभाव :- अगर आप औसत से ज्यादा MOBILE PHONE, INTERNET, BLUETOOTH का उपयोग करते है तो आप सावधान रहिये | इससे मुख्य रूप से खाना न पचना, चिडचिडापन, थकान, सर दर्द, नींद न आना जैसी बिमारी उत्पन्न होती है |




    आशा है दोस्तों आपको SAR value से पूरी जानकारी कम समय में मिल गयी होगी और मुझे पूरा विश्वास है इस ब्लॉग को पढने के बाद कही और नही जाइएगा- दीपक यदुवंशी